HUSAIN SAHIL / DIVKER

HUSAIN SAHIL   /  DIVKER
BE GOOD ! DO GOOD !!

Friday, November 11, 2022

DR. ASIF SHAIKH


 DR. ASIF SHAIKH

MIRA BHAYANDER THANE MAHARASHTRA




Nationalist Congress Party corporator from Mira-Bhayander and state general secretary Asif Shaikh appointed chairperson of state minimum wages advisory committee..OO

डॉ आसिफ शेख को दिया विधायक सरनाईक ने मुस्लिम भवन बनाने का आश्वासन  मुंबई दि. मिरा भाईंदर में जल्द ही मुस्लिम समाज के लिए पुर्व राष्ट्रपती भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर मल्टिपर्पज मुस्लिम भवन बनाने का आश्वासन दिया है। पुर्व राज्यमंत्री मिरा भाईंदर महानगरपालिका के विरोधी पक्षनेता वरिष्ठ नगरसेवक एनसीपी नेता डॅा आसिफ शेख ने नेतृत्व में मिरा भाईंदर के मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधी मंडल ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक से मुलाकत करते हुए उन्हें लिखित रूप में निवेदन देकर माँग की है कि अन्य समाज की तरह मुस्लिम समाज के लिए भी मल्टिपर्पज भवन का निर्माण कंन्सट्रक्शन टीडीआर के माध्यम से किया जाय। इस अवसर पर उपस्थित मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को मुस्लिम समाज का निवेदन विधायक प्रताप सरनाईक ने देकर कहा  कि तात्काल इस पर आगे की कार्यवाही की जाय।मुस्लिम समाज द्वारा दिये गये लिखित निवेदन मे कहा गया है कि मिरा भाईंदर के सर्वांगीण विकास में मुस्लिम समुदाय का भी योगदान है।मिरा भाईंदर में मुस्लिम समाज के लगभग देढ लाख से अधिक मतदाता है। जिस तरह कंन्सक्ट्रक्शन टीडीआर के तहत अन्य समाज के भवन बनाये जा रहे है उसी तरह मुस्लिम समाज के लिए भी आधुनिक सुविधासहित मल्टिपर्पज मुस्लिम भवन बनाकर मुस्लिम समाज को भी न्याय देने की माँग डॅा आसिफ शेख ने की है। विधायक सरनाईक ने कहा कि अन्य समाज की तरह ही मुस्लिम समाज का भी विशाल भवन भारतरत्न डॅा एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बनाया जायेगा और इस काम मे फंड की कमी नहीं होने देंगे।

__________________________________________
















पुर्व राज्यमंत्री डॉ आसिफ शेख ने की केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात                                  ट्राफीक से निजात पाने के लिए दहिसर टोलनाका हटाने और घोडबंदर से ठाणे 6 लाईन की नई सडक बनाई जाय                                      भाईंदर दि. राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता महाराष्ट्र सरकार के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व मीरा भाईंदर महानगरपालिका के पुर्व विरोधी पक्षनेता वरिष्ठ नगरसेवक  डॉ आसिफ शेख ने केंद्रीय सडक निर्माण व नॅशनल हायवे विभाग के मंत्री मा श्री नितीन गडकरीजी से नागपूर में मुलाकत करके उन्हें मीरा भाईंदर शहर की जनता को ट्राफिक जाम की समस्याओं से परेशान से निजात दिलाने के दहिसर टोलनाका बंद करने व घोडबंदर से ठाणे की सडक 6 लाईन बनाने की माँग की है।       डॉ आसिफ शेख ने बताया कि राष्ट्रीय महामार्ग नंबर 8 पर बनाये जा रहे सुरत दहिसर सेक्शन के 6 लाईन फ्लाय ओवर ब्रीज का काम धीमी गती से चल रहा है जिससे हरदिन 24 घंटो तक ट्राफीक जाम रहती है।मीरा भाईंदर से ठाणे व दहिसर मुंबई  जाने के लिए व वापसी के लिए तीन घंटो का समय लगता है जिससे आम नागरिक पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।इससे समय पैसा व मेहनत बरबाद हो रही है।लोगों का आधा दिन तो ट्राफीक में चला जाता है।किसी काम से समय पर पहुचना मुश्किल होता है। इसलिए धीमी गती से चल रहे फ्लाय ओवर ब्रीज का काम तेज गती से कराने व ट्राफीक जाम की समस्या से परेशान जनता राहत देने की माँग की है। डॉ आसिफ शेख ने कहा कि मीरा भाईंदर के काशिमीरा फ्लाय ओवर ब्रीज के नीचे महानगरपालिका द्वारा बनाये गये ब्युटीफिकेशन व जॅागर्स पार्क को शुरू करने की नॅशनल हायवे विभाग की परमिशन अबतक नहीं मिली है वो परमिशन फौरन दी जाय ताकि जनता को जॅागर्स पार्क लाभ मिल सके। डॉ आसिफ शेख ने कहा कि दहिसर टोलनाका से परेशान जनता को पुरी तरह मुक्ती(टोलमुक्त) दी जाय और टोल ठेकेदार का बकाया पैसा राज्य व केंद्र की सरकार दे ताकि दहिसर चेकनाका पर टोलनाका की वजह से हो रही ट्राफीक जाम की समस्या भी खत्म हो जायेगी और लोग समय पर अपने काम के लिए मुंबई पहुच जायेंगे। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से आसिफ शेख ने कहा कि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र के गायमुख से वरसावा फाऊंटन हॅाटेल मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र तक 6 लाईन की नई सडक बनाने के लिए तात्काल सभी संबंधित विभागों की मिटींग बुलाकर पिछले कई वर्षे ट्राफीक से परेशान मिरा भाईंदर की जनता को राहत दी जाय। डॉ आसिफ शेख के दिये प्रस्ताव  व सुझाव पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर श्री नरेंद्र पाटील व श्री जयंत पाटील मौजुद थे।


بزم ابر سنبھل مشاعرہ

  بزمِ ابر سنبھل کے زیرِ اہتمام خوب صورت  مشاعرہ ! میرا روڈ : (رپورٹ : محمد حسین ساحل) میرا روڈ سیکٹر 4 پر واقع راشٹرا وادی کانگریس پارٹی کے...